News Details |
Science Exhibition in College
Posted on 27/01/2024
राजकीय महाविद्यालय जुलाना द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
दिनांक 23 जनवरी, 2024 को राजकीय महाविद्यालय जुलाना के विज्ञान विभाग के द्वारा एक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी रुचि दिखाई। विद्यार्थियों ने अलग-अलग विषय पर अपना मॉडल बनाया। प्राचार्य डॉ यशपाल सिंह ने विद्यार्थियों की प्रदर्शनियो की सराहना की और उनको नवाचार शोध आधरित मॉडल बनाकर उनको भविष्य में उपयोग में लाने को प्रेरित किया व उनके उज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में भूगोल विभाग से ’वाटर साइकिल’ के विषय पर मॉडल बनाकर प्रथम स्थान अजय और सोमबीर ने प्राप्त किया, भौतिक विज्ञान विभाग से ’न्यूक्लियर पावर प्लांट’ के विषय पर मॉडल बनाकर प्रथम स्थान ललित और प्रदीप ने प्राप्त किया और रसायन शास्त्र विभाग से ’फूड एडिल्टरेशन’ विषय पर मॉडल बनाकर प्रथम स्थान मुस्कान और भरपूर ने प्राप्त किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी के सफल आयोजन में डॉ सुरेंद्र कुमार, विजेंद्र कुमार, साहिल, अभिषेक, व भूगोल विभाग के सभी सहायक प्राध्यापक ने अथक परिश्रम किया।
|