News Details
News image

Re- Opening physical counselling


Posted on 17/07/2024

बीए/ बीएससी/ बी.कॉम प्रथम वर्ष में दाखिले के इच्छुक सभी आवेदकों को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय में 18 जुलाई 2024 से हर रोज़ रिक्त सीटो पर लाइब्रेरी में फिजिकल काउंसलिंग की जाएगी। सभी आवेदकों को अपने सभी दस्तावेजों के साथ 12 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है। फिजिकल काउंसलिंग के आधार पर मेरिट लिस्ट उसी दिन 2 बजे प्रदर्शित की जाएगी व दाखिले के लिए विद्यार्थियों को उसी दिन फीस जमा करनी होगी।