| News Details |
Commemoration of 150th year of Vande Mataram song
Posted on 08/11/2025
वंदे मातरम्" समारोह 2025 की 150वीं वर्षगांठ कार्यक्रम की रिपोर्ट
उपमंडल स्तर पर आयोजित "वंदे मातरम्" समारोह 2025 की 150वीं वर्षगांठ का कार्यक्रम 7 नवम्बर 2025 को एस.एम.एस.एल राजकीय महाविद्यालय, जुलाना में अत्यंत गरिमापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का आयोजन विभागीय निर्देशानुसार एवं निर्धारित योजना के अनुसार हुआ, जिसमें सभी गतिविधियाँ समयबद्ध रूप से हुईं।
इस कार्यक्रम में श्री कैप्टन योगेश बैरागी जी मुख्य अतिथि रहे। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में श्री होशियार सिंह एसडीएम, श्री सिराज खान तहसीलदार, डॉ. शमशेर सिंह प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय, जुलाना, श्री अजीत सिंह प्रतिनिधि आईटीआई, सुश्री सुनीता अहलावत एडन गार्डन पब्लिक स्कूल करसोला एवं सुश्री जीनत प्रतिनिधि नगर पालिका जुलाना उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में एस.एम.एस.एल राजकीय महाविद्यालय, जुलाना, ITI जुलाना, ईडन गार्डन पब्लिक स्कूल करसोला एवं अन्य शिक्षण संसथान के छात्र छात्राओं ने अपने अभिभावकगण सहित उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार अतिथि स्वागत, दीप प्रज्वलन, राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम्" का सामूहिक गायन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं भाषण आदि हुए। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से उद्बोधन दिया गया जो की महाविद्यालय के सभागार में लाइव प्रसारित किया गया। मंच संचालन श्री दीपक सहायक प्राध्यापक ने किया। एडन गार्डन पब्लिक स्कूल करसोला, एस.एम.एस.एल गवर्नमेंट कॉलेज, जुलाना एवं अन्य शिक्षण संसथान से चयनित विद्यार्थियों -- कृति, सुनीता, राक्षी, काजल, हैज़ल, आरजू, कोमल और तृषिका -- ने कविता, गीत, एवं "वंदे मातरम्" की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को विशेष ऊँचाई प्रदान की। सभी गतिविधियाँ समयानुसार और निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप सफलतापूर्वक सम्पन्न हुईं।
|