News Details
News image

26th January program held at college


Posted on 27/01/2024

राजकीय महाविद्यालय जुलाना में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ यशपाल सिंह ने झंडा फहराया और गणतंत्र दिवस के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी 1950 को प्रथम गणतंत्र दिवस पर सविंधान की स्थापना की गई। सविंधान ने हमे कुछ महत्वपूर्ण मौलिक अधिकार दिए हैं, जिसमे शिक्षा का अधिकार और विभिन्न आधारभूत अधिकार बताए गए हैं, लेकिन इसके साथ साथ हमे अपने संस्थान और देश के प्रति कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि कितने बलिदानों से हमने इस आजादी को पाया है और इसको बनाए रखना और अखंड भारत की स्थापना करना सबका कर्तव्य है। इस अवसर पर एक सांस्कृतिक प्रोग्राम भी मनाया गया, जिसमें नीरज धानिया, अंग्रेजी प्राध्यापिका ने देशभक्ति से ओत प्रोत गीत सुनाया। साथ ही डॉ ज्योति लडवाल, वाणिज्य प्राध्यापिका द्वारा देश में एकता और अखंडता पर आधारित "इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वाश कमज़ोर हो ना" नामक गीत भी सुनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।