Events and Activities Details |
Last day of Self Defense Training by Women Cell
Posted on 18/12/2023
राजकीय महाविद्यालय जुलाना में छः दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ याशपाल सिंह द्वारा की गई । प्रशिक्षण के दौरान 100 से ज्यादा छात्राओं ने आत्मरक्षा के गुर सीखे । इस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन महिला सैल प्रभारी डॉ ज्योति लडवाल की देखरेख में हुआ । छात्राओं ने बताया कि हमें इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला जैसे हम किसी मनचले लड़कों से कैसे बचाव कर सकते हैं और कैसे उन पर बिना किसी औजार के प्रहार कर सकते हैं । लड़कियों का मानना है कि ऐसे ऐसे प्रशिक्षण शिविर समय-समय पर होने चाहिए ताकि हम सभी आत्मरक्षा सीख सकें और खुद को मजबूत बना सकें । महिला सैल प्रभारी डॉ ज्योति लडवाल ने बताया कि महाविद्यालय में 6 दिन का आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका आज अंतिम दिन था। उनका यह मानना हैं कि ऐसे ऐसे शिविर हर स्कूलों और कॉलेजों एवं हर गांव में लगवाए जाएं ताकि सभी लड़कियां आत्मरक्षा सीख सकें एवं खुद को मजबूत बना सकें ताकि लड़कियां छेड़छाड़ के दौरान लड़कों से बचाव कर सकें । इस मौके पर महिला प्रशिक्षक एवं बॉक्सिंग खिलाड़ी मोनिका पांचाल, दीपक भाकर, मुकेश देशवाल, डॉ श्रवण, डॉ उषा, नरेंद्र, सुशील, निशा सहित सभी छात्राएं उपस्थित रही ।
|