Events and Activities Details
Event image

Rastriya Yova Diwas Program


Posted on 27/01/2024

प्रैस नोट आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को राजकीय महाविद्यालय जुलाना में रैड रिबन क्लब, यूथ रैड क्रास यूनिट व NSS यूनिट की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ यशपाल सिंह ने की । इस अवसर पर एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन किया गया। NSS PO श्रीमती नीरज धनिया ने विद्यार्थियों को एचआईवी एड्स के विषय में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एचआईवी एड्स की बीमारी के बारे में जानकारी प्राप्त करके हम इस बीमारी से बच सकते हैं। एचआईवी एड्स वायरस के कारण व्यक्ति का इम्यून सिस्टम इंफेक्शन से लड़ने में कमजोर हो जाता है। एचआईवी इनफेक्शन बहुत अधिक बढ़ जाता है तो शरीर में कई प्रकार की बीमारियों का संक्रमण हो जाता है। एचआईवी शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता पर आक्रमण करता है। जब एचआईवी द्वारा आक्रमण करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है तो इस सुरक्षा कवच के बिना एड्स पीड़ित व्यक्ति भयानक बीमारियों से ग्रस्त हो जाता है। उसका इलाज बहुत कठिन हो जाता है और मरीज की मृत्यु भी हो सकती है। एचआईवी एड्स से बचाव का एक ही तरीका है वह है जागरूकता । हम जागरूक होकर इस बीमारी से खुद को व दूसरों को बचा सकते हैं। रैड रिबन क्लब इन्चार्ज डॉ. निशु गुप्ता ने विद्यार्थियों को NACO हेल्पलाइन नंबर 1097 के बारे में विस्तार से बताया । एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी देकर इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। इसके बारे में जानकारी प्राप्त करके हम अपने व दूसरों के जीवन को भी बचा सकते हैं। इस अवसर पर श्रीमती उषा रानी भी उपस्थित रहे।