Events and Activities Details |
Inter College Circle Kabbaddi in held at SRM College
Posted on 27/01/2024
राजकीय महाविद्यालय जुलाना ने एसआरएम कॉलेज तलवंडी राणा, हिसार में आयोजित चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद इंटर कॉलेज कबड्डी सर्कल स्टाइल पुरूष चैंपियनशिप में इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में गत 17 एवं 18 जनवरी 2024 में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। बी ए द्वितीय छात्र सागर पुत्र रोहतास, बीए प्रथम छात्र नवीन पुत्र अजीत, बीए द्वितीय छात्र नवदीप पुत्र विजेंद्र, बीए प्रथम छात्र साहिल पुत्र विजेंद्र, बीए तृतीय छात्र प्रवीण पुत्र मालिक, बीए प्रथम छात्र प्रवीण पुत्र हरिओम, बीए प्रथम छात्र सुमित पुत्र श्यामू ने बहुत ही सराहनीय प्रदर्शन कर कॉलेज को गोल्ड मेडल दिलवाया। इस मौके पर सीआरएसयू खेल निदेशक डॉ. नरेश देशवाल, यूटीडी खेल इंचार्ज डॉ. नवीन लडवाल, कॉलेज खेल इंचार्ज डॉ विश्वजीत सिंह, डॉ श्रवण एवं सिलेक्शन कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे। समस्त टीम को कॉलेज प्राचार्य डॉ. यशपाल सिंह और डॉ ज्योति लडवाल व मुकेश देशवाल सहित सभी स्टाफ सदस्यों द्वारा कॉलेज में प्रोत्साहित किया गया एवं अग्रिम खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी।
|