Events and Activities Details
Event image

Har Ghar Tiranga Activity Report on 09-08-2022


Posted on 10/08/2022

आज दिनांक 9 अगस्त 2022 को राजकीय महाविद्यालय जुलाना मे रैड रिबन क्लब, रैड क्रॉस यूनिट व एनएसएस के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों में देशभक्ति की भावना को प्रेरित करने के लिए एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया प्रतियोगिता में रितिका बी ए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर बी ए प्रथम वर्ष से सपना तथा तीसरे स्थान पर काफी रही । इस साल हम आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं इसलिए सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर के तिरंगा अभियान का ऐलान किया। प्राचार्य डॉ यशपाल सिंह ने प्रतियोगिता मे विजेता विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया ।प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि हमने कितने बलिदानो से आजादी को पाया है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि हम तिरंगे को अपने घर लाकर इसके साथ एक व्यक्तिगत संबंध और राष्ट्र निर्माण के प्रति अपने संकल्प को भी प्रदर्शित कर सकते है । हर घर तिरंगा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री मुकेश देसवाल ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया और उनको ऐसी प्रतियोगिताओ में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रैड रिबन क्लब, रैड क्रॉस यूनिट इंचार्ज श्रीमती नीरज धानिया, हर घर तिरंगा कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री मुकेश देसवाल, श्री विश्वजीत, श्रीमती सोनिया, डॉ नेहा मित्तल उपस्थित रहे।