| Events and Activities Details |
Celebrating of World Ozone Day
Posted on 04/11/2025
विश्व ओजोन दिवस के उपलक्ष्य में शहीद मेजर संजीव लाठर राजकीय महाविद्यालय जुलाना में भूगोल विभाग के द्वारा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और ओजोन परत के संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण से जुड़े संदेशों को पोस्टरों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरणीय के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा ओजोन परत की सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना और उन्हें वैश्विक ऊष्मीकरण एवं ओजोन परत की क्षति जैसे गंभीर मुद्दों के प्रति संवेदनशील बनाना था।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शमशेर सिंह ने प्रतिभागियों एवं अन्य विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वैज्ञानिक तथा सामाजिक दृष्टिकोण से पर्यावरण संरक्षण के महत्व को विस्तारपूर्वक समझाया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे ओजोन परत की रक्षा और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
यह भी कहा कि पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। युवा समाज की सबसे ऊर्जावान और सृजनशील शक्ति हैं। उनकी सोच नई दिशा और नए समाधान प्रस्तुत कर सकती है। यदि विद्यार्थी वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाएँ और समाज में पर्यावरणीय जागरूकता फैलाएँ तो ओजोन परत की रक्षा और जलवायु संतुलन बनाए रखने में बड़ी सफलता प्राप्त की जा सकती है। आज की युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे नवीकरणीय ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा दें।
पर्यावरण संरक्षण संबंधी संदेश समाज तक पहुँचाएँ।
युवाओं की सकारात्मक सोच और सक्रिय भागीदारी ही आने वाले समय में धरती को सुरक्षित और स्वस्थ बनाए रखने की कुंजी है।
इस प्रतियोगिता में हरदीप (बी०ए० द्वितीय वर्ष) ने प्रथम स्थान, संतोषी (बी०ए० द्वितीय वर्ष) ने द्वितीय वर्ष) स्थान और शहनाज (प्रथम वर्ष) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया गया।
इस अवसर भूगोल के विभागाध्यक्ष श्री विजेंद्र कुमार व अन्य स्टाफ सदस्य डॉ० एस के चमार, दिलबाग सिंह, डॉ० महिपाल ग्रोवर आदि इस दौरान मौजूद रहे।
|