Events and Activities Details |
Har Ghar Tiranga Activity Report on 08-08-2022
Posted on 10/08/2022
राजकीय महाविद्यालय जुलाना में महिला प्रकोष्ठ और एन. एस. एस. के सहयोग से 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देशभक्ति और भाईचारे की भावना को प्रेरित करने हेतु एक शपथ समारोह और व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ यशपाल सिंह द्वारा छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय धरोहर एवं सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति प्रेरित किया गया। साथ ही महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ ज्योति लडवाल ने भी सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि हमें राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े महान व्यक्तियों से प्रेरणा लेना चाहिए, जिन्होंने हमारी आजादी के लिए अपना योगदान दिया और उनके द्वारा बताए गए आदर्शों को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इसी कड़ी में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर मुकेश देशवाल द्वारा विद्यार्थियोंं को एकता और अखंडता की भावना के लिए प्रेरित किया, जिससे देश को और अधिक उन्नत बनाया जा सके। इस दौरान विश्वजीत सिंह, नरेंद्र, महिपाल, डॉ नेहा मित्तल, नीरज धानिया, सोनिया देशवाल, कुमारी मीना राणा, कुमारी नीशू गुप्ता आदि सहित स्टाफ के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
|