Events and Activities Details
Event image

Out reach programme


Posted on 08/02/2024

राजकीय महाविद्यालय जुलाना में दिनांक 7 फरवरी 2024 को महाविद्यालय और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथवाला के मध्य आउटरीच कार्यक्रम के अंतर्गत एक पारस्परिक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य डॉ जगबीर सिंह कुंडू ने की। प्राचार्य ने विद्यालय के छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया की महाविद्यालय में विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास के लिए सभी संसाधन उपलब्ध हैं। महाविद्यालय में कुशल और मेहनती प्राध्यापक हमेशा विद्यार्थियों के शैक्षणिक योग्यता के विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों में संलग्न रहते हैं, जिसकी वजह से महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं न सिर्फ शैक्षणिक क्षेत्र में अग्रणी है, बल्कि सांस्कृतिक और खेल क्षेत्र में भी विद्यार्थियों ने महाविद्यालय का नाम राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर रोशन किया है। यह कार्यक्रम डॉ ज्योति लडवाल के नेतृत्व में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। उन्होंने विद्यालय के छात्र - छात्राओं को संपूर्ण महाविद्यालय भ्रमण कराया, जिसके अंतर्गत उन्होंने कंप्यूटर लैब, लैंग्वेज लैब, फिजिक्स और केमिस्ट्री लैब के साथ-साथ लड़कियों को लाडली पार्क, महिला प्रकोष्ठ और गर्ल्स कॉमन रूम को भी विशेष रूप से दिखाए। इन सभी जगह को देखने के बाद विद्यालय के छात्र - छात्राएं काफी उत्साहित थी और उन्होंने 12वीं के बाद इसी महाविद्यालय में आने की इच्छा जताई। इस कार्यक्रम के दौरान नीरज धानिया, डॉ निशु गुप्ता, मीना राणा, दीपक भाकर, मुकेश देशवाल, डॉ विश्वजीत सिंह और डॉ श्रवण मौजूद रहे