Events and Activities Details
Event image

HARYANVI SKIT IN SWAR NIRJHAR PROGRAMME


Posted on 15/02/2024

राजकीय कॉलेज जुलाना में 12 व 13 फरवरी 2024 को दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम स्वर निर्झर का अयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डॉ रामभज सिंह व शमशेर सिंह और जज के तौर पर डॉ आशीष और डॉ दीपा ने शिरकत की। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. यशपाल सिंह ने की। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियो को इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग अवश्य लेना चाहिए। क्योंकि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों में छुपी प्रतिभा को उजागर करने का मौका मिलता है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रथम दिन हरियाणवी गायन प्रतियोगिता में रोहित व काजल ने प्रथम, तमन्ना ने द्वितीय और रामबसी ने तृतीय स्थान हासिल किया। जनरल गायन में आकाश और राशि ने प्रथम स्थान, अमन और तमन्ना ने द्वितीय स्थान, सागर तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट प्लेईंग में राम बस्ती और आकाश ने प्रथम स्थान और बिन्नी ने द्वितीय स्थान हासिल किया। इसी कड़ी में मिमिक्री प्रतियोगिता में अंजलि और बिन्नी ने प्रथम स्थान, सागर ने द्वितीय और अजय तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा नृत्य प्रतियोगिता में प्रीति और अंजलि ने प्रथम स्थान, तनु महक और सागर ने द्वितीय स्थान व पिंकी तृतीय स्थान हासिल किया साथ ही समूह नृत्य में रामबसी व पार्टी ने प्रथम स्थान और स्किट प्रतियोगिता में सेफ हाउस स्किट में मनदीप व पार्टी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कमेटी के इंचार्ज दीपक भाकर ने बताया कि महाविद्यालय में यह प्रतिभा खोज प्रतियोगिता हर वर्ष कराई जाती है। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभा को उभरने के लिए की जाती है। इस प्रतियोगिता में सभी छात्र-छात्राएं बहुत ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इन प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। इस अवसर पर डॉ.जगबीर सिंह, डॉ. ज्योति लडवाल, डॉ. नीरज धानिया, मीना राणा, डॉ नीशु गुप्ता, सोनिया, मुकेश देशवाल, विश्वजीत, डॉ. सुरेंद्र, साहिल, डॉ. संजय, डॉ. महिपाल, अभिषेक, दिलबाग, नरेंद्र, डॉ. श्रवण, सोनिया ग्रेवाल, सरोज, निशा व उषा मौजूद रहे।