News Details
News image

NSS CAMP Start from 05-04-2022


Posted on 06/04/2022

राजकीय महाविद्यालय जुलाना की राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत महाविद्यालय की इकाइयों द्वारा सात दिवसीय कैंप प्रारंभ हुआ कार्यक्रम उद्घाटन के मुख्य अतिथि डॉ जितेंद्र कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर सीआरएसयू, जींद रहे ।उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को इस कैंप का उद्देश्य और विशेषताओं पर प्रकाश डाला ।राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप लगाने के बाद विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है जैसे शारीरिक मानसिक बौद्धिक भावनात्मक आदि। उन्होंने बताया कि हमारा समाज ही किसी राष्ट्र की शक्ति होता है ।इस प्रकार उन्होंने यूक्रेन की देशभक्ति का उदाहरण देते हुए अपने वक्तव्य में शहीद भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव तीनों महापुरुषों का नमन किया। उन्होंने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास के बारे में बताते हुए कहा कि 37 विश्वविद्यालयों से शुरू होकर कैसी आज लगभग 396 विश्वविद्यालयों तथा 16331 महाविद्यालय में एनएसएस कार्यरत है। संपूर्ण कार्यक्रम प्राचार्य महोदय डॉक्टर जगबीर कुंडू की देखरेख में हुआ उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को सात दिवसीय कैंप के महत्व के बारे में बताएं तथा हमारे मुख्य अतिथि का महाविद्यालय में पधारने पर धन्यवाद किया कार्यक्रम अधिकारियों डॉ संजय कुमार तथा डॉ मीना राणा मैं सभी स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना की विशेषता उद्देश्य समाज के प्रति कर्तव्य आदि के विषय में बताया राष्ट्रीय सेवा योजना आदर्श वाक्य स्वयं से पहले आप की परिभाषा तथा एनएसएस राष्ट्रीय चिन्ह के इतिहास के विषय में बताया। श्री दीपक कुमार प्राध्यापक राजकीय महाविद्यालय जुलाना ने सभी स्वयंसेवकों को एक व्याख्यान द्वारा अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य के बारे में बताया। उनके व्याख्यान का विषय युवाओं की समाज में भागीदारी रहा उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को सात दिवसीय कैंप की थीम आत्मनिर्भर भारत के विषय में बताते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने मास्क बनाकर टीकाकरण के लिए जागरूकता फैलाकर एक सराहनीय कार्य किया और आगे भी अपनी भूमिका समाज में ऐसे ही बनाए रखने के लिए कहा सभी स्वयंसेवकों को कार्यक्रम की अनुसूची से अवगत करवाया। कार्यक्रम के दौरान डॉ ज्योति डॉ विजेंद्र कुमार डॉक्टर दिलबाग डॉ कुलदीप आदि उपस्थित रहे।